सामने आई बजरंगी बाबा की असलियत! सट्टेबाजी में घाटा होने पर बन गया था तांत्रिक, इस तरह खुली पोल

12/20/2021 6:02:40 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की वन विभाग की टीम ने एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में छापेमारी करते हुए एक ऐसे तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है जो तांत्रिक क्रिया के नाम से कछुओं की पूजा कराकर लोगों से पैसा वसूल करता था। वही तांत्रिक बाबा से वन विभाग की टीम ने दो दुर्लभ जाति की कछुए भी बरामद किए है।

PunjabKesari

दरसअल, वन विभाग की टीम को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखण्ड नगर रहने वाला तांत्रिक बाबा अजय मिश्रा उर्फ बजरंगी बाबा धन की उपलब्धि के लिए दुर्लभ कछुओं की पूजा करा कर लोगों से पैसा वसूल रहा है। इस पर वन विभाग की टीम ने एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित अखण्ड नगर में छापामारी करते हुए दो दुर्लभ कछुए व तांत्रिक बाबा अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कछुओं को जब्त किया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि तांत्रिक बाबा अजय मिश्रा पूर्व में सट्टे के मामले में जेल भी जा चुका है और सट्टे में भारी नुकसान होने के बाद अजय मिश्रा ने तांत्रिक बाबा बनकर लोगों को कछुओं की पूजा कराकर सट्टे में हुए भारी नुकसान को पूरा करने के लिए लोगों को तांत्रिक बाबा बनकर धन का लालच देता था और लोगो से तांत्रिक बाबा बनकर सट्टे में हुए नुकसान को पूरा कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News