Bigg Boss 19 Grand Finale:तान्या और अमाल टॉप-5 से बाहर, अब इन 2 दावेदारों में खिताबी जंग
Sunday, Dec 07, 2025-10:19 PM (IST)
ग्वालियर। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में धूमधाम से शुरू हो चुका है। लेकिन शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल ग्वालियर की तान्या मित्तल और अमाल मलिक अंतिम पाँच में जगह नहीं बना सके। तान्या चौथे, जबकि अमाल पाँचवें स्थान पर एलिमिनेट हुए।
अब खिताबी मुकाबला इन 2 के बीच
गौरव खन्ना
फरहाना भट्ट
फिनाले की चमक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स — कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण कुंद्रा, जबकि लॉरेंस गैंग की धमकी के बावजूद भोजपुरी स्टार पवन सिंह पूरी सुरक्षा के साथ सलमान खान के संग स्टेज पर नजर आए।
सुर्खियों में क्यों रहीं तान्या मित्तल?
ग्वालियर चंबल की तान्या इस सीजन का सबसे चर्चित चेहरा रहीं। उनके लग्जरी लाइफस्टाइल के दावे पूरे सीजन वायरल बने रहे—
150 बॉडीगार्ड्स
2,500 वर्ग फीट का वॉर्डरोब
हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर
डबल किचन और अंदर लगी लिफ्ट
कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा
वकलावा खाने के लिए दिल्ली से दुबई उड़ान
उनके एटीट्यूड और स्टेटमेंट्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रेंड में रखा।
तान्या-अशनूर विवाद बना सीजन का हाईलाइट
30 नवंबर को ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या में जबरदस्त भिड़ंत हुई। तान्या के कारण अशनूर फिनाले टिकट नहीं जीत सकीं। गुस्से में अशनूर ने टास्क की लकड़ी उठाकर तान्या के कंधे पर मार दी। वीकेंड के वार में बिग बॉस ने अशनूर को बाहर का रास्ता दिखाया।
बिग बॉस: एक शो जिसने बदला भारतीय टीवी का चेहरा
आइडिया: 1997, नीदरलैंड का शो ‘बिग ब्रदर’
भारत में लॉन्च: 2006
पहले होस्ट: अरशद वारसी
बाद में: शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन
2010 से लगातार सलमान खान इस शो का चेहरा
आज यह देश का सबसे लोकप्रिय और चर्चित रियलिटी शो माना जाता है

