होमवर्क न करने पर टीचर ने की बच्चों की बेरहमी से पिटाई, CM कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश

Wednesday, Jan 22, 2020-12:53 PM (IST)

सागर: सागर जिले के बीना इलाके में एक टीचर द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां भानगढ़ के सरकारी कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल में छठी क्लास की 29 छात्राओं को टीचर ममता पटेल ने ऐसी सजा दी कि उनकी हथेलियां सूज गईं।

PunjabKesari

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्राएं बीना अस्पताल पहुंची। जैसे ही बच्चियों के अस्पताल पहुंचने की भनक ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को लगी तो कई टीचर्स और पैरेंट्स भी वहां पहुंच गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। डीईओ महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि सहायक संचालक से इस पूरे मामले का प्रतिवेदन मांगा है। वहीं शिक्षिका पटेल ने छात्राओं से मारपीट करने से इंकार किया है।

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश
छात्रओं से मारपीट के मामले में सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर निंदा की है और सारी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News