अनंत चतुर्दशी पर इंदौर ने निभाई 100 साल पुरानी परंपरा, कपड़ा कारोबारियों ने निकाली झांकियां, सबसे सुंदर झांकी को मिलेगा पुरस्कार

Thursday, Sep 28, 2023-08:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गुरुवार की शाम 6 बजे से झिलमिलाती व नयनाभिराम झांकियों का कारवां इंदौर के परंपरागत रास्तों पर निकला। शाम 6 बजे कलेक्टर इलैयाराजा,पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने सबसे पहले खजराना गणेश की झांकी का पूजन किया। इसके बाद सभी मिलों की झांकियां निकलना शुरू हुई। इस दौरान अखाड़े भी साथ चलते रहे। पहलवानों ने भी करतब दिखाए। बैंड बाजों और डीजे के साथ भी लोग नाचते-गाते चल रहे थे बड़ी संख्या में लोग झांकियों के सुन्दर और मनमोहक दृश्य को निहारने पहुंचे।

PunjabKesari

100 साल से चली आ रही परंपरा

इंदौर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकलने वाली झांकी की परंपरा करीब 100 वर्ष पुरानी है। होलकर साम्राज्य के समय जब शहर में कपड़ा मिल हुआ करती थी तब से मिल के कर्मचारी झांकी का निर्माण कर रहे है समय के साथ ही शहर से मिल जरुर बंद हो गई हो लेकिन शहर की परंपरा आज भी कायम है। मिल के कर्मचारियों के अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण, खजराना गणेश मंदिर सहित कुल 12 झांकियां इस बार तैयार की गई है जो आज शहर का भ्रमण करेंगी। यही नहीं इन झांकियों को निहारने के लिए शहर भी रात भर जागेगा। जिला प्रशासन ने भी इस झांकी को लेकर अपनी तरह से ख़ास बंदोबस्त किये थे। कलेक्टर इलैयाराजा के मुताबिक़ सभी झांकी में से जो भी सबसे श्रेष्ठ रहेगी उसे पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

PunjabKesari

बेस्ट झांकी को मिलेगा पुरस्कार- पुष्यमित्र

इस दौरान शहर के सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी झांकियों की काफी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि झांकियों के माध्यम से कलाकारों से शहर की स्वच्छता, विकास, चंद्रयान की सफलता और शिवाजी का राज्याभिषेक को बखूबी सामने रखा है जिसको देखने के लिए रात भर शहर की सड़कों पर  लोग मौजूद रहेंगे। 

झांकियों को लेकर जहाँ शहरवासियों में ख़ास उत्साह नजर आया तो वही पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर माकूल बंदोवस्त किये हुए थे पुलिसबल के अलावा पूरे झांकी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News