घर से लापता साक्षी का कब्रिस्तान में दफन मिला शव, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जब्त की बॉडी

Friday, Feb 21, 2025-06:04 PM (IST)

दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 23 वर्षीय युवती साक्षी शर्मा का 13 फरवरी को किडनैप हो गया था। परिजनों ने दो दिन तलाशने के बाद 15 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचा और गांव के ही एक युवक पर शक जताया था। लेकिन पुलिस ने 20 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। सख्ती पर पूछे जाने पर युवक ने युवती की हत्या करना स्वीकार किया।

PunjabKesari

साक्षी की हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया

साक्षी शर्मा 13 फरवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने 20 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की और जांच शुरू की। फोन डिटेल के हिसाब से संदिग्ध शंकर राजपूत को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर शंकर ने स्वीकार किया कि उसने साक्षी की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है, ताकि हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। मामले में धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। दतिया जिले के भगुवापुरा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय साक्षी शर्मा का 13 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था।

PunjabKesari

मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि 3 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की गई। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद साक्षी की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News