भीड़ में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल भी बरामद
Tuesday, Sep 10, 2024-04:15 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम नंदनराम पारदी है, जो मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी के मोबाइल फोन के संबंध में सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने 14 मोबाइल फोन चुराए हैं।