प्रशासन के लापरवाह रवैये से परेशान होकर ग्रामीण खुद बना रहे हैं सड़क

6/27/2018 6:41:37 PM

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले के मटकुली गांव में प्रशासनिक लापरवाही और नेताओं के आश्वासनों से परेशान होकर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाना शुरू कर दिया है। सड़क न होने से यहां के स्कूल भी बंद पड़े हैं। इसके अलावा गांव में एक नाला पड़ता है, जिसे पार करने के लिए स्थानीय लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है। इस परेशानी से निपटने के लिए कई बार प्रशासन से सड़क बनाने की गुहार लगाई है, लेकिन नेता और अधिकारी हर बार आश्वासन देकर चले जाते हैं। 

ग्रामीणों द्वारा खुद के द्वारा सड़क तैयार करने के मामले ने निगम अफसर नए नए तर्क दे रहे हैं। छिंदवाड़ा नगर निगम में सहायक आयुक्त आरएस बॉथम का कहना है कि टेंडर निकाले जाने के बाद ही सड़क निर्माण करवाया जा सकेगा, फिलहाल इसकी प्रक्रिया चल रही है। सड़क न होने से यहां के स्कूल भी बंद पड़े हैं। ग्रामीणों ने ठान लिया है कि अब चुनाव में वोट मांगने आने वाले लोगों का खुलकर बहिष्कार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News