तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो ग्रामीणों पर बाघ ने किया हमला, पनपथा बफर परिक्षेत्र की घटना

Friday, May 17, 2024-03:29 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए दो ग्रामीण गए थे। यहां पर अचानक बाघ आ गया और दोनों ग्रामीण पर हमला कर दिया। आपको बता दें की बाघ के हमले से दोनों घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को बीटीआर प्रबंधन की टीम ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम अभी मामले की जांच कर रही है। घटना पनपथा बफर बीट सुखदास के कक्ष क्रमांक पीएफ 617 की है।

PunjabKesari
 यहां पर रघुवीर और नरोत्तम तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक बाघ आ गया। आपको बता दें कि दोनों घायलों का फिलहाल उपचार चल रहा है। बाघ के हमले से दोनों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए हैं बाघ झाड़ियों के पीछे छुप कर बैठा था। फिलहाल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने क्षेत्र में टीम को तैनात कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News