पन्ना में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
Sunday, Sep 22, 2024-11:12 AM (IST)
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अज्ञात हमलावर ने सोते समय युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है जिसकी जानकारी तड़के सुबह लगी है। हत्यारे, हत्या की वजह और घटना अब तक अज्ञात है।
घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनहरा गांव की है। जहां गोविंद रैकवार नाम के युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस वारदात से गांव में दहशत है तो इलाके में सनसनी फैली हुई है।
वहीं घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस, FSL टीम मौके पर पहुंच कर हत्या के सुराग, मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। हत्या का कारण और हत्यारे अब तक अज्ञात हैं। पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।