शिवपुरी में कचरा फेंकने की बात पर दो परिवार भिड़े, एक दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से किया हमला
Wednesday, Sep 25, 2024-04:34 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले भोराना गांव में कचरा फेंकने की बात पर दो परिवारों में विवाद हो गया, आपको बता दें की एक पक्ष ने इसकी शिकायत सिरसौद थाने पहुंचकर दर्ज कराई इसके बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चल गए। दोनों पक्ष के घायलों को मंगलवार की रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एक पक्ष के हरि सिंह का आरोप है कि धर्मवीर रावत का बेटा गंदे इशारे करता है।
इसकी शिकायत जब उसके पिता से की गई तो धर्मवीर और उसकी पत्नी ने खेत पर काम करने के दौरान मेरी पत्नी और बेटी से गाली गलौज की थी। जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई इसी बात से नाराज होकर धर्मवीर ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर हमला कर दिया, इस हमले में उसके दो भाई अमर सिंह और रणवीर भतीजा अनिल घायल हो गया वहीं पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मामला दर्ज किया है।