सनातन धर्म को खत्म करना ही INDIA गठबंधन का मकसद- आकाश विजयवर्गीय, अश्नीर ग्रोवर के बयान पर बोले- उन्होंने शराब पी रखी थी

Tuesday, Sep 12, 2023-06:33 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): देश में जबसे इंडिया नाम से अलग अलग दल का गठबंधन हुआ है तब से यह गठबंधन भाजपा सरकार के निशाने पर है। वही दल के कुछ नेताओं के सनातन धर्म को लेकर अलग अलग बयान आ रहे हैं। सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और अन्य दलों को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि हम सब कई समय से यह कहते आ रहे है कि यह सब हिन्दू और सनातन धर्म के खिलाफ है। अब तो इनकी इतनी हिम्मत बढ़ गई है क्योंकि सारे एक हो गए है और यह खुल कर यह बात कह रहे हैं और हम यह वर्षों से कहते आ रहे हैं और हमारी लड़ाई ही कांग्रेस पार्टी से और उसके अन्य सहयोगी दलों से इसलिए है। यह लोग हिंदुत्व और हिन्दू धर्म को खत्म करना चाहते हैं। अब भाजपा के कार्यकता घर घर तक पहुंच चुके हैं। इनकी सच्चाई बता दी है और अब जनता भी हमारे साथ है। इसलिए देश और प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो रहा है। इसका खामियाजा भुगनता पड़ेगा। वही सनातन विरोधियों को एक मैसेज दिया और कहा कि वह इस मंसूबे में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। यहां पर बच्चा बच्चा राम का है और वह जन्मभूमि के काम का है।

अश्नीर ग्रोवर पर भी साधा निशाना

अश्नीर ग्रोवर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कही गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ग्रोवर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको शर्म आना चाहिए ऐसा बयान उन्होंने दिया है। ऐसी बाते सामने आ रही है और मुझे ऐसा लगता है कि वह शराब पी कर आए थे।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने ऐसा बयान दिया है जबकि हम सब जानते हैं पूरी जनता ने जागरूकता के साथ स्वच्छता में आज अगर कोई बाद अगर कचरा घर में से कोई गलती से फेंकता है तो बच्चा उसे रोक देता है। हमें पीएम मोदी का जो स्वच्छ भारत मिशन है उसे सफल बनाना है। इंदौर को स्वच्छ रखना है इतनी जागरूक जनता है। इंदौर की और उनकी वजह से नंबर वन स्वच्छता में इंदौर बना है। ऐसा कहना मतलब इंदौर की जनता का अपमान है। वही आकाश ने आगे कहा मुझे ऐसा लगता है जिस तरीके की बातें सामने आ रही है वह शराब पिए हुए थे इंदौर शहर संस्कृति प्रेमी शहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News