रेत माफियाओं पर पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

8/10/2018 5:21:23 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके पास से 12 डंपर, 2 पोकलेन मशीन और 12 ट्रैक्टर जब्त किए है। जब्त किए सामान की कीमत 4 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पुलिस को खबर मिली थी कि  लंबे समय से नदी के पास रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। इस कार्रवाई को  एसपी राजेश हिंगणकर ने अंजाम दिया है।

PunjabKesariजानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरवर थाना क्षेत्र में ग्राम कटेंगरा एंव मौजपुरा में बड़ी तादात में नदी के पास से अवैध रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही एसपी ने दो टीमों गठन किया। इसमें  1 टीम की कमान थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर और दूसरी टीम की कमान मुकेश दुबोलिया को सौंपी गई। जैसे ही टीम घटनास्थल पर पहुंची माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News