मतगणना के बीच बाबूलाल गौर ने दिया बड़ा बयान

12/11/2018 12:54:36 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच पूरे चुनाव में अपने बयानों से राजनीति में हलचल पैदा करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने मंगलवार को मतगणना के बीच फिर बड़ा बयान दिया है। गौर ने इस चुनाव को उम्मीदवार के बीच का बताया है ना कि पार्टी का। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव उम्मीदवार और उम्मीदवार के बीच था, पार्टी का नहीं। जिसका उम्मीदवार चयन सही है, वो चुनाव जीतेगा।गौर के इस बयान ने फिर बीजेपी के उम्मीदवारों के चयन पर सवाल खड़े कर दिए। पार्टी में गौर के बयान से हड़कंप मच गया है।  

PunjabKesari

पूरे चुनाव के दौरान गौर पार्टी और नेताओं पर बयानबाजी करते आए हैं। वही एग्जिट पोल के बाद और मतगणना के पहले भी उन्होंने बयान देकर राजनीति में खलबली मचा दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी हारती है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज होंगें। उनकी इस बयानबाजी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा उन्हें समझाइश भी दी गई थी। हालांकि इसके बाद कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि अब इस तरह के बयान नहीं आएंगे। लेकिन आज फिर गौर ने बयान दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News