बागियों पर भड़के BJP नेता, बोले, 'गद्दारों को मिले सजा-ए-मौत'

12/21/2018 11:50:22 AM

सागर: मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव में हार जाने से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे कई नेता आग-बबूला हैं। वे हार के लिए बागियों को जिम्मेदार मान रहे हैं।सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे सुधीर यादव ने ऐसे लोगों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि  'गद्दारों की सजा सिर्फ एक सजा है और वह है सजा-ए-मौत।’

Madhya Pardesh Hindi News Sagar Hindi News   Sagar Hindi Samachar, mp bjp, mp congress,  मध्यप्रदेश न्यूज, पंजाब केसरी, भोपाल समाचार, बीजेपी, कांग्रेस

सागर से बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर को कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राजपूत से हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के दौरान उन पर अनुसूचित जाति के एक युवक से मारपीट का आरोप लगा था और उन्हें 24 घंटे जेल में भी रहना पड़ा था। सुधीर यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए माना कि पार्टी अगर कुछ दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित कर देती तो नतीजे कुछ और होते'।
 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि 'जहां तक पार्टी में रहकर धोखा देने की बात है, वे इस मसले को उचित फोरम पर उठाएंगे। मगर गद्दारों की सजा सिर्फ ‘सजा-ए-मौत’ ही है। यादव ने कहा कि जेल में कुछ समय रहने के दौरान कैदियों से बातचीत में उन्हें लगा कि कैदियों को बीजेपी सरकार से कुछ परेशानी रही। जनता के बीच इसका ठीक संदेश नहीं गया। उसका असर चुनाव नतीजों पर भी पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News