खेत में पैरा के ढेर के बीच जला मिला वृद्ध का शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

Monday, Dec 29, 2025-05:14 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल); जिले के मानपुर नाका क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में रखे पैरा (भूसे) के ढेर के बीच आग में जला हुआ एक वृद्ध का शव मिला। खेत से उठते धुएं और आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां पैरा के ढेर के भीतर मानव शव देखकर वे स्तब्ध रह गए। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में भय और कौतूहल का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पैरा के ढेर के बीच से जला हुआ शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर मिली छड़ी और डंडे के आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा, पिता स्वर्गीय धरसिया वर्मा, उम्र लगभग 95 वर्ष, निवासी मानपुर नाका क्षेत्र के रूप में की गई।

PunjabKesariस्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्जनराम वर्मा अक्सर उसी खेत में रहते थे, जहां पैरा का ढेर रखा हुआ था। इसी कारण यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैरा के ढेर में आग कैसे लगी और वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

पुलिस हादसा, लापरवाही अथवा किसी आपराधिक साजिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद से मानपुर नाका और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं और लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News