राजगढ़ में पार्षद के भाई की लाश मिलने से फैली सनसनी, सिर और पैरों पर मिले चोटों के निशान
Tuesday, Sep 09, 2025-03:59 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : राजगढ़ के खिलचीपुर के स्टेडियम ग्राउंड में पार्षद के भाई की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना आज सुबह की है। जहां पार्षद मुबारिक शाह के भाई शफीक शाह (55) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक के सिर और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को खिलचीपुर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल हत्या की आशंका से इनकार किया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।