आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के मकान पर चला बुलडोजर...

Wednesday, Jul 05, 2023-03:14 PM (IST)

सीधी(सूरज शुक्ला) : सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला पर बुलडोजर की कार्रवाई करने प्रशासन लाव लश्कर लेकर पहुंचा। गांव में पहुंचते ही टीम ने आरोपी का मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी। इससे पहले देर रात सीएम शिवराज ने आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीधी पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की। मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में था।

PunjabKesari

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो सीधी जिले का बताया जा रहा था, जिसमें असामाजिक तत्व, एक युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News