मुख्यमंत्री मोहन ने प्रशासन अकादमी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

Wednesday, Oct 15, 2025-04:29 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रशासन अकादमी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया, इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग कार्य कर रहा है। आधुनिक समय में राजमार्गों के विकास के साथ सुविधा और चुनौतियां दोनों बढ़ रही हैं। प्रदेश में 9 हजार किलोमीटर के दायरे में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क है। उम्मीद है कि यह कार्यशाला सड़क सुरक्षा की दिशा में अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी। 

PunjabKesariप्रदेशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए जो सुझाव आएंगे, उन्हें लागू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए हैं। उससे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में स्वर्णिम चतुर्भुज का निर्माण कराया था। इन दोनों के बीच 10 साल तक विकास के क्रम में थोड़ी बाधाएं आईं, यह किसी से छिपी नहीं है। 

PunjabKesariमध्यप्रदेश देश के मध्य में है। यहां सड़क और राजमार्गों का बड़ा नेटवर्क है। देश के प्रमुख महानगरों तक जाने वाले रोड मध्यप्रदेश से होकर गुजरते हैं।  आज प्रभुराम की नगरी ओरछा को आज नई सौगातें मिलेंगी। मध्य प्रदेश विकास के मामले में देश का शीर्ष राज्य बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News