कलेक्टर ने बस ऑपरेटर्स को दी तीन दिन की मोहलत, शिफ्ट नहीं हुए ऑफिस तो लिया जाएगा बड़ा एक्शन

Friday, Aug 09, 2024-06:15 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के मध्य इलाके से संचालित होने वाली बसों को शहर की सीमा से बाहर करने के आदेश जारी किये है। इसके लिए प्रशासन ने बस ऑपरेटर्स को एक माह का समय भी दिया था। समय खत्म होने के बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के कई इलाकों में बने ट्रैवल्स के ऑफिस को सील किया था। इसमें हंस और अशोक ट्रैवल्स जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इसके बाद इन सभी बस संचालकों ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात करते हुए 3 दिन की मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि उनके ऑफिस को खुलने की अनुमति दी जाए ताकि वे दिन दिन के भीतर अपना सामान शहर के बाहर शिफ्ट कर सके।

PunjabKesari

ट्रैवल्स संचालकों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें तीन दिन की मोहलत दे दी है। वही कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ किया है कि अगर तीन दिनों के भीतर बस ऑपरेटर्स ने अपना सामान शिफ्ट नहीं किया और नियमों को तोडा तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इंदौर जिला प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और हादसों को रोकने के लिए सभी लम्बी दूरी की बसों को बाहर से संचालित करने के आदेश जारी किये है। इसके अलावा प्रशासन ने शहर के बाहर तीन बस स्टैंड भी बनाए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News