इंदौर में कोरोना का तांडव, BJP विधायक का पूरा परिवार संक्रमित, एक ही दिन में 1693 लोग पॉजिटिव
Thursday, Apr 15, 2021-03:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना का प्रकोप जारी है। गुरुवार को एक ही दिन में 1693 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें इंदौर की पूर्व मेयर और वर्तमान विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का पूरे का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। बता दें कि इंदौर में पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीजों के साथ ही शहर में अब कुल मामले बढ़कर 84 हजार 290 हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के परिवार में कोरोना की एंट्री हुई है। इनमें 90 साल की सास सहित तीनों बेटे, दोनों बहू के अलावा 4 साल की पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मालिनी गौड़ ने बताया कि मेरी रिपोर्ट तो निगेटिव आई है। लेकिन परिवार के अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर मैंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है।