नवजात को झोले में भरकर निर्दयी मां ने ट्रेन में छोड़ा, GRP पुलिस मां की तलाश में जुटी
Thursday, Sep 21, 2023-12:40 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महू अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन में एक निर्दयी मां ने नवजात बच्चे को झोले में भरकर ट्रेन में छोड़ दिया और खुद गायब हो गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर इंदौर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर निर्दयी मां की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे पूरा मामला महू अंबेडकर नगर नगर रतलाम ट्रेन का है। जहां एक ट्रेन के डिब्बे में एक झोले में जीवित नवजात मिला उसकी रोने की आवाज सुनकर ट्रेन में सफर कर रही महिला व अन्य यात्रियों ने उसे देखा और इसकी सूचना इंदौर जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी पुलिस के अधिकारी हरिनारायण सिंह ने गुरुवार को बताया कि बच्चे का कुछ घंटे पूर्व ही जन्म हुआ है और कोई महिला उसे झोले में छोड़ कर चली गई है। जीआरपी इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वही आरोपी मां की तलाश में जुट गई है।