खंडवा में खेत की मेड पर मिली युवक की लाश, रंगपंचमी की खुशियां मातम में बदली
Wednesday, Mar 19, 2025-07:41 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा के छैगांव माखन थाना क्षेत के गांव सुलिया खेड़ी में रंग पंचमी की खुशियां मातम में बदल गई, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, रंग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण त्योहार मनाने में मस्त थे उधर गांव के खेत की मेड पर गांव के युवक जयपाल पिता नरेंद्र का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एफएसएल की टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के आसपास तहकीकात की। मृतक के शरीर पर चाकू के निशान थे जिससे उसकी हत्या प्रतीत होना लग रहा है। पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद कातिल की खोज में निकल गई लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा कर उसकी लाश परिजनों को सौंपकर प्रकरण को जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कातिल को जल्द ही ढूंढ निकालेंगे।