फिर गरमाया सवर्ण आरक्षण का मुद्दा, मांग को लेकर करनी सेना ने दी आंदोलन की धमकी
Monday, May 27, 2019-09:27 AM (IST)

इंदौर: सवर्णों के लिए आरक्षण को लेकर मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए सवर्णों के लिए दस फीसदी आरक्षण की मांग की है।
रविवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में हजारों गरीब स्वर्ण नौकरी से वंचित है। केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण को 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया है लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे लटका दिया है। इस फैसले के आए आठ महीने का समय हो चुका है। इस दौरान 20 हजार भर्तियां हो चुकी है। इसका लाभ गरीब सवर्णों को नहीं मिला। मकराना ने कहा कि जिस तरह गुजरात में 8 लाख से कम आय वाले गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है उसी तरह मध्यप्रदेश में भी मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो एक महीने बाद करणी सेना आंदोलन करेंगी।