शिवराज जी इनकी भी सुध लो ! घोड़े को खिलाने के लाले पड़े तो बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहे ग्राहक

Saturday, Nov 28, 2020-06:49 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण का कहर बरपा रहा है। कई जिलों में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जबकि पिछले 9 माह से कोरोना की मार से हर कोई कराह रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 9 माह से शादियों पर पाबंदी है। घोड़ा बग्गी संचालक के धंधे का बैंड बज गया है कोरोना के चलते बुकिंग नहीं मिल रही है। राजधानी में आलम यह है कि घोड़ा बग्गी संचालकों को घोड़ा को खिलाने के लाले पड़ गए हैं घोड़ा बग्गी वाले घोड़े को चने की जगह घास खिलाने पर मजबूर है। 

PunjabKesari

घोड़े के खिलाने के लाले पड़े तो बेचने को मजबूर पर नहीं मिल रहे खरीददार
कोरोना संक्रमण के कहर के चलते शादियों पर पाबंदी है और घोड़ा बग्गी को बुकिंग नहीं मिल रही है। घोड़ा बग्गी संचालकों को घोड़े के खाने का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि राजधानी के घोड़ा बग्गी संचालक घोड़ा बेचने को मजबूर है पर कोई घोड़े का खरीददार नहीं मिल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News