हवस में हैवानियत: दोस्तों संग सेक्स न करने पर बॉयफ्रेंड ने ली गर्लफ्रेंड की जान

Monday, Dec 22, 2025-03:38 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई–रायपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शातिर बॉयफ्रेंड ने अपनी 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने साजिश रचते हुए लाश को बाइक से रायपुर लाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया और वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

खाली प्लॉट में मिली थी नाबालिग की लाश

22 नवंबर 2025 को रायपुर के अमलीडीह, सोलस हाइट्स कॉलोनी के पीछे एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच नाबालिग लड़की का शव मिला। सूचना पर न्यू राजेंद्र नगर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में ही हालात संदिग्ध पाए गए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने शक को यकीन में बदल दिया—लड़की की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी।

दुर्ग में हत्या, रायपुर में लाश ठिकाने

जांच में सामने आया कि मृतका तेलीबांधा के काशीराम नगर की रहने वाली थी और कैटरिंग का काम करती थी। वह 19 नवंबर को घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।

पुलिस को पता चला कि लड़की को आखिरी बार देवार बस्ती निवासी हरीश पटेल (23) और उसके साथी राहुल पटेल के साथ देखा गया था। दोनों वारदात के बाद से फरार थे।

होटल में बुलाकर रची गई दरिंदगी की साजिश

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हरीश पटेल ने कबूल किया कि लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी।

19 नवंबर को वह उसे मिलने दुर्ग बुलाकर होटल ले गया

PunjabKesariदो कमरे बुक किए गए

अगले दिन आरोपी और उसके दोस्त ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया

जब नाबालिग ने साफ इनकार किया, तो गुस्से में आकर गमछे से गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

सुसाइड दिखाने की शातिर चाल

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बाइक से दुर्ग से रायपुर लाकर न्यू राजेंद्र नगर के खाली प्लॉट में फेंक दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की के मोबाइल से उसकी सहेली को आत्महत्या जैसे मैसेज भी भेजे - 

मैं जीना नहीं चाहती, जिंदगी से निराश हूं…

आरोपी निकला 60 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी हरीश पटेल शातिर चोर भी है। वह रायपुर के 11 मकानों में करीब 60 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर चुका है। लगातार लोकेशन बदलने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

दूसरे आरोपी राहुल पटेल की तलाश जारी है।

 कानून और समाज के लिए बड़ा सवाल

यह मामला सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न, मानसिक दबाव और सुनियोजित अपराध की खौफनाक तस्वीर पेश करता है। पुलिस अब POCSO एक्ट, हत्या और साजिश समेत कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News