MP: कन्या पूजन में महिला का खौफनाक सच देख बच्चियां रो-रोकर भागीं, पुलिस ने शुरू की जांच!
Wednesday, Oct 01, 2025-02:13 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रांझी थाना क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान आयोजित कन्या पूजन का उत्सव कुछ ऐसा बदल गया कि लोग हक्का-बक्का रह गए। छोटी-छोटी बच्चियों को बुलाया गया, लेकिन उनके सामने जो नजारा था, उसने सबको चौंका दिया। आरोपी महिला ने कन्या भोजन के नाम पर सर्कल बनाकर नींबू, सिंदूर और पुतले जैसी चीजें रख दी, जिससे बच्चियां डर के मारे रोती-चिल्लाती हुई भागने लगीं।
एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिस में साफ देखा जा सकता है कि बच्चियां मौके से भागती हुई, डर के मारे चीखती रही। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस हरकत में आए। रांझी पुलिस ने कहा कि शिकायत पर आरोपी महिला को थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।
नवरात्रि में आस्था बनाम डर –
यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि बच्चों की सुरक्षा हमेशा पहली प्राथमिकता हो।