20 साल की शादी एक झटके में तोड़ी, तीन तलाक कहकर पति ने बीवी को घर से निकाला

Wednesday, Feb 26, 2025-05:29 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के कुरुद् थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने तीन तलाक बोलकर अपनी बीवी से 20 साल के बाद रिश्ते को चंद सेकंड में खत्म कर दिया है और उसे घर से बाहर निकाल दिया है। वही पीड़ित युवती इंसाफ के लिए धमतरी के कुरुद थाने में पहुंची और कानून से इंसाफ की गुहार लगा रही है।

आपको बता दें कि आरिफा खातुन धमतरी निवासी जिसने कुरूद के रहने वाले अशरफ अली से सामाजिक रीति रिवाज से शादी किया था और 20 साल साथ रहने के बाद दोनों की तीन बेटियां भी हुई। युवक अशरफ अली टूल एंड ट्रेवल्स में काम करता हैं और कुछ समय से अपनी पत्नी आरिफा खातुन के बीच लड़ाई झगड़ा और विवाद की स्थिति बनी हुई थी और लड़ाई झगड़ा के बीच युवक अशरफ अली ने तीन तलाक बोलकर अपने 20 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया और बीवी को अपने घर से बाहर निकाल दिया।

इसके बाद अपनी पत्नी की सगी बहन से यानी साली से शादी कर ली और अपने तीनों बेटियों को भी अपने साथ रख लिया। वही पीड़ित युवती परेशान होकर कानून से इंसाफ मांगने के लिए कुरूद थाना पहुंची। वही इस मामले को लेकर कुरुद थाना के एएसआई सुरेश नंद ने बताया कि एक मुस्लिम महिला के द्वारा थाने में आकर तीन तलाक और पति के द्वारा प्रताड़ित करने का लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं। वहीं थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया है। वहीं अशरफ अली के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News