ऑडियो-चैट’ हुए वायरल तो थर्रा उठा ससुराल! सोशल मीडिया ट्रायल से तंग महिला ने खाया ज़हर
Wednesday, Nov 05, 2025-01:40 PM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ओड़गड़ी गांव में एक महिला ने सोशल मीडिया पर चल रही बदनामी से तंग आकर ज़हर खा लिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले महिला और उसके कथित बॉयफ्रेंड के बीच हुई बातचीत के ऑडियो और व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
इस घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच की मांग की थी। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी अपने ससुराल पक्ष — सास, ससुर और पति — के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं, सोशल मीडिया पर हुई बदनामी के बाद महिला मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल ऑडियो-मैसेज के स्रोत की भी पड़ताल की जा रही है।

