ड्यूटी के बीच जज साहब को अचानक सीने में दर्द, संभलने से पहले ही थम गई सांसें
Thursday, Nov 06, 2025-02:13 PM (IST)
बैतूल। न्यायपालिका जगत से दुखद खबर सामने आई है। जिले के ग्राम लादी में भ्रमण के दौरान अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) तपेश कुमार दुबे (55) को अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही मिनटों में उनकी सांसें थम गईं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत चिकित्सकों को बुलाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
जानकारी के मुताबिक, एडीजे आमला न्यायालय में पदस्थ थे और मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे। बुधवार को वे अपने दौरे पर ग्राम लादी पहुंचे थे, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि घटना के समय अधिकारी दल के साथ न्यायाधीश दुबे भी भ्रमण पर थे, तभी उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। कुछ ही पलों में वे बेहोश होकर गिर पड़े।
न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे के निधन की खबर से न्यायालयीन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु गृह नगर छिंदवाड़ा भेजा जा रहा है।
न्याय की सेवा में समर्पित, सादगीपूर्ण व्यक्तित्व वाले एडीजे दुबे का यूं अचानक चला जाना न्यायिक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

