नौकरानी ही निकली 4 साल के बच्चे की किडनैपर, पुलिस ने सकुशल बरामद कर बच्चा परिजनों को सौंपा

Friday, Jan 06, 2023-06:16 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कि घर में काम करने वाली नौकरानी ही आरोपी है। वही बच्चे का अपहरण कर फरार हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। वही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है और उसके पिता के सुपुर्द किया है।

PunjabKesari

आरोपी महिला की पहचान वर्षा काले के रुप में हुई जिसे अर्जुन पवार नामक युवक ने अपनी मां और बच्चे की देखभाल के लिए रखा था लेकिन वह बहाना बनाकर बच्चे को ले गई फिर दोबारा घर में नहीं लौटी। वही बच्चे के पिता ने अपने बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट बाणगंगा थाने पर दर्ज कराई थी। तब से ही पुलिस बच्चे की और इस नौकरानी की तलाश कर रही थी। वही मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नौकरानी वर्षा काले को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को पिता के सुपुर्द कर दिया है फिलहाल पुलिस अब इस नौकरानी से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News