चोरी हुई मुर्गियों के पंख लेकर थाने पहुंचा शख्स, बोला- मोहल्ले का शख्स पकाकर खा गया मुर्गियां, अब कुल्हाड़ी लेकर घर के पास घूम रहा है

Monday, Oct 02, 2023-06:54 PM (IST)

बैतूल (विनोद पातरिया): जिले की घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना में मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला थाने पहुंचा। यहां एक शख्स शिवप्रसाद मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचा और बताया कि मोहल्ले का ही एक व्यक्ति उनकी दो मुर्गियां चुरा कर ले गया और पका कर खा गया। उसने बताया की मुर्गियां चुराने वाले के घर बाहर मुर्गी के पंख पड़े हुए थे। वहीं पंख लेकर वह पुलिस थाने पहुंच गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Betul, chicken theft, crime

शिवप्रसाद ने बताया, की उसने मामले की शिकायत पुलिस में की है। लेकिन आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यहां तक की वह उसे मारने कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंचा। वहीं पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News