कथावाचक के शिष्य के साथ भागी थी दो बच्चों की मां, मामले में आया नया मोड़, video जारी कर महिला ने किया बड़ा खुलासा
Saturday, May 13, 2023-06:47 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में बीते माह में कथा करने आए जगत गुरु धीरेंद्र आचार्य के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा 2 बच्चों की मां से प्रेम हो गया था, जिसपर महिला को भगा ले जाने के आरोप लगे थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने सिटी कोतवाली में कराई थी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला को दस्तयाब कर लिया था।
हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है, साथ ही महिला ने मीडिया के सामने आकर खुलासा किया कि उसे आचार्य जी के शिष्य महाराज जी से प्रेम हो गया और वह अपनी मर्जी से गई है। कोई जोर-जबरजस्ती से नहीं। महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ बहुत रह ली अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। अब वह भाई नरोत्तमदास और उत्तम के साथ ही रहना चाहती है।