इंदौर के नगर निगम परिसर में महापौर ने किया ध्वजारोहण, की यह बड़ी घोषणा

Thursday, Aug 15, 2024-11:35 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर कार्यालय में महापौर एवं एआईसीटीएसएल के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण किया और देशवासियों को बधाई दी, इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा क्लीन इंदौर डिजिटल इंदौर के साथ अब सुपर इंदौर बनेगा वहीं इस मौके पर महापौर ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर बीआरटीएस सुविधा को मांगलिया टोल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है। 

PunjabKesari
देवास नाका से मांगलिया टोल तक फीडर रूट की लंबाई 7 किलोमीटर है। वर्तमान में राजीव गांधी से देवास नाका तक बीआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 11.50 किलोमीटर है, एवं राजीव गांधी से सिलिकॉन सिटी तक फीडर रूट पर भी आई बसों का संचालन किया जाता है। वर्तमान में 59 आई बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें 29 सीएनजी एवं 30 इलेक्ट्रिक बसें सम्मिलित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News