इंदौर की मेघदूत चौपाटी पर चला पीला पंजा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, महापौर ने जनता से की सहयोग की अपील

Tuesday, Jan 21, 2025-01:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मंगलवार सुबह मेघदूत चौपाटी पर लाव लश्कर के साथ निगम की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। नगर निगम रिमूवल विभाग की टीम दो दिन से समझाइश दे रही थी इसके बाद भी मेघदूत चौपाटी से गुमटिया नहीं हटाई गई। इस पर नगर निगम की टीम ने रास्ते पर खड़े ठेले गुमटीयों को चकनाचूर कर डाला। साथ ही संदेश भी दे दिया कि दोबारा इस तरह चौपाटी लगाना भारी पड़ सकता है।

PunjabKesari

कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दरअसल, एक दिन पहले फिर से व्यापारी अपनी ठेले गुमटी लेकर मौके पर दुकान लगाने पहुंच गए थे तब भी जमकर विवाद हुआ था। व्यापारी लगातार दुकान लगाने के लिए धरना दे रहे थे लेकिन नगर निगम ने साफ़ इंकार कर दिया था और आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

PunjabKesari

वही दूसरी ओर मेघदूत चौपाटी को हटाने के निर्णय के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने नगर निगम की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए इसे छोटे दुकानदारों पर कुठाराघात बताया था। उन्होंने इसे गरीबों के रोज़गार पर सीधा हमला करार दिया।

PunjabKesari

इस पर तीखा पलटवार करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि चिंटू चौकसे अधूरी जानकारी के आधार पर बयान दे रहे हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि मेघदूत चौपाटी के 125 दुकानदारों को नगर निगम अन्य स्थान पर विस्थापित करेगा। भार्गव ने बताया कि मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते मेघदूत चौपाटी को मौजूदा स्थान पर संचालित रखना संभव नहीं है।

PunjabKesari

महापौर ने तंज कसते हुए कहा कि यदि चिंटू चौकसे को इतना ही लगाव है, तो वे चौपाटी को अपने घर या गली के सामने लगाने की अनुमति दे सकते हैं। उन्होंने निगम की कार्रवाई को व्यवस्थित योजना का हिस्सा बताया और सभी से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News