स्कूलों में विंटर वेकेशन होगी या नहीं...इंदौर कलेक्टर ने क्या कहा, जानिए

Friday, Jan 17, 2025-07:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश में अत्यधिक ठंड पड़ रही है कहीं कहीं तो शीत लहर को लेकर कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है तो कहीं कहीं स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसी बीच इंदौर कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जानकारी दी है।

अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी या समय में परिवर्तन किए जाने को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अभी वर्तमान में हम ठंड की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अभी ठंड डबल डिजिट में है 10 डिग्री से नीचे नहीं गया है पर शाम तक हम ठंड का आकलन करेंगे। अगर 12 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के नीचे अगर जाता है ऐसी स्थिति में स्कूल के टाइमिंग में या छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टी की घोषणा की जा सकती है। शाम तक अध्ययन करेंगे उसी के बाद निर्णय लिया जाएगा।

PunjabKesari

इसी बीच दो बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे स्कूल में छुट्टियां करने को लेकर कलेक्टर से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे उनसे पूछ रहे हैं - कलेक्टर साहब आपको ठंड नहीं लगती क्या? आगे बच्चों ने कहा कि स्कूल जाने पर हमारी तो कुल्फी बन जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News