सिंगरौली में ‘रन फॉर यूनिटी’ में मंत्री ने नहीं लगाई दौड़: सीधी जाना था, फोटो में ही दिखीं दौड़ते हुए!
Friday, Oct 31, 2025-11:31 AM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिट ' का आयोजन किया गया.जिले के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह शामिल हुईं.सभी ने एकजुट होकर एकता और अखंडता का संदेश दिया.
स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ में जिला कलेक्टर गौरव बैनल,एसपी मनीष खत्री,जिला सीईओ जगदीश गोमे,नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान,सहित अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.दौड़ में शामिल सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा लगाया.
हालांकि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यमंत्री ने दौड़ में हिस्सा नहीं लिया.बल्कि उन्होंने दौड़ने के पोज में फोटो खिंचवाकर काम चला लिया.राज्यमंत्री ने कहा कि उनको सीधी जाना है इसलिए दौड़ नहीं रही हैं.

