पुलिस कस्टडी से चकमा देकर भागा हत्या का आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस टीमें
Monday, Nov 04, 2024-05:37 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन थाना कोतवाली के बीदपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस कस्टडी से हत्या का एक आरोपी फरार हो गया। दरअसल, ग्राम बीदपुरा में गोलू आदिवासी की हत्या हुई थी। पुलिस आरोपी मल्लू आदिवासी को लेकर घटनास्थल पहुंची थी उसी समय आरोपी मल्लू फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस टीमें तुरंत एक्शन में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस अभिरक्षा से कैसे भागा आरोपी? मामले में बड़ी लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई थी। रायसेन पुलिस आरोपी मल्लू आदिवासी को रविवार को बीदपुरा गांव लेकर गई थी। घटना स्थल पर पहुंचने पर मल्लू ने टॉयलेट जाने की बात कही। इसी बहाने वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
बता दें रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत बीदपुरा गांव में 2 अक्टूबर को रायसेन जिले के बीदपुरा गांव में आदिवासी समाज के बीच मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। इस विवाद में मुल्लू सेहरिया और लतपत सेहरिया ने गोलू सेहरिया की बुरी तरह पिटाई की। गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस मल्लू की खोज में जुटी है। अधिकारियों ने फरार आरोपी मल्लू को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।