डबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के पांच आरोपियों को पकड़ा
Friday, Nov 15, 2024-04:46 PM (IST)
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला लक्ष्मणपुरा, चीनोर रोड का है, जहां फरियादी आशाराम माहू के बेटे भरत साहू पर, पैसों के लेन-देन को लेकर, आरोपी रोहित परिहार, बंटी साहू, सतेंद्र रावत, अरविंद गुर्जर, और अनुराग रावत ने उनके घर पर गोलियां चलाईं।
इस घटना में भरत साहू के बाएं हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। वहीं ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह यादव के निर्देश पर, एडिशनल एसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, डबरा सिटी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
एसडीओपी विवेक शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक यशवंत गोयल की टीम ने साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पीछा किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुरैना टोल के पास सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी 315 बोर राइफल, देसी पिस्टल, 315 बोर का कट्टा और जिंदा राउंड बरामद किए हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल घटना के दौरान किया गया था। पुलिस टीम ने 6 घंटे के भीतर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।