छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ ,पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

Thursday, Nov 07, 2024-07:54 PM (IST)

छिंदवाड़ा। शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता में बताया कि 6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेल बगीचा इलाके में घेराबंदी की, सूचना के अनुसार दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों सहित चार संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अजीत, चित्रांश, प्रियांशु, और साहिल बताए। 

PunjabKesariइनमें से दो सिवनी और दो छिंदवाड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.8 ग्राम एम.डी. ड्रग्स पाउडर, जिसकी बाजार कीमत 17,400 रुपये है, जब्त की,इसके अलावा 1 सैमसंग, एक वीवो और 1 रेडमी मोबाइल भी बरामद किए गए, जिससे कुल मशरूका की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है। छिंदवाड़ा पुलिस की नशे के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे पुलिस की सक्रियता पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News