बस चालक की लापरवाही ने नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी की ली जान...CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
Monday, Jul 08, 2024-03:22 PM (IST)
इंदौर ( सचिन बहरानी ) : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की तीन इमली चौराहे पर सोमवार सुबह क्लीनर की लापरवाही से नर्मदा प्रोजेक्ट में पदस्थ अधिकारी की बस रिवर्स लेने के दौरान बस की चपेट में आने मौत हो गई। हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे का है। जहां नर्मदा प्रोजेक्ट में पदस्थ राम प्रसाद सोमवार सुबह अपने घर से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी तीन इमली चौराहे पर महाकाल बस सर्विस के क्लीनर द्वारा लापरवाही पूर्वक बस रिवर्स ली जा रही थी, उसी दौरान राम प्रसाद को बस ने बुरी तरह से दबा दिया जिससे राम प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।