नई सरकार के लिए विधानसभा का नया लुक, ये हुए बदलाव

Friday, Nov 30, 2018-04:39 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसको लेकर आने वाली नई सरकार के लिए विधानसभा को नया कर दिया गया है। विधानसभा अफसरों का कहना है कि, वह नए विधायकों के आने से पहले उनके स्वागत को लेकर सभी सुविधाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। 11 दिसंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। 

PunjabKesari
 
सूत्रों के अनुसार विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने मीडिया को बताया कि, नए चुने जाने वाले विधायकों के लिए स्वागत कक्ष और विश्राम गृह तैयार करवाए जा रहे हैं। फिलहाल विधायकों के लिए एसएलए रेस्ट हाउस में पचास कक्ष रिक्त हैं। ऐसे वर्तमान विधायक जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और नतीजे आने के बाद जो हार जाएंगे उन विधायकों को सरकारी कोटे से आवंटित रेस्ट हाउस और कक्ष खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। नई सरकार का चेहरा 11 दिसंबर को साफ हो जाएगा। नियमों के अनुसार 15 वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 से 30 दिसंबर के बीच यहां होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News