सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! मिलेगा एक्सट्रा लाभ, नई प्रणाली से 2 लाख तक का फायदा
Sunday, Jan 11, 2026-04:22 PM (IST)
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब वेतन से कटने वाली बचत राशि की सटीक और पारदर्शी गणना होगी, जिससे कर्मचारियों को पूरा ब्याज सहित पैसा मिलेगा।
अब तक गणना में गड़बड़ी के कारण कर्मचारियों को 25 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का नुकसान हो रहा था, लेकिन नए सिस्टम से यह राशि एक्सट्रा लाभ के रूप में मिलेगी।
क्या है सरकार की नई व्यवस्था?
वेतन से कटने वाली FBF, GIS और Group Saving Scheme की राशि अब केंद्रीकृत सिस्टम से गणना होगी
ब्याज की गणना में अब मानवीय गलती की कोई गुंजाइश नहीं
सभी भुगतान एक ही सरकारी एप्लीकेशन से होंगे
नई आधिकारिक एप्लीकेशन
https://www.pension.mp.gov.in
कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
प्रदेश के लगभग 8 लाख अधिकारी-कर्मचारी
OPS, NPS और UPS से जुड़े सभी कर्मचारी शामिल
सेवा समाप्ति पर पूरी बचत राशि + पूरा ब्याज मिलेगा
हर माह कितनी कटौती होती है?
श्रेणी मासिक कटौती
प्रथम श्रेणी अधिकारी ₹600
द्वितीय श्रेणी अधिकारी ₹400
तृतीय श्रेणी कर्मचारी ₹200
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ₹100
70% राशि बचत में
30% राशि बीमा में
मध्यप्रदेश बना देश का पहला राज्य जहां बचत राशि की गणना के लिए पूरी तरह केंद्रीकृत डिजिटल सिस्टम लागू किया गया है।
सरकार का साफ संदेश अब कर्मचारियों के पैसे में एक रुपया भी कम नहीं मिलेगा।

