बड़ी खबर : युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हिरासत में, घर से उठा ले गई पुलिस

Saturday, Jan 10, 2026-03:50 PM (IST)

मुरैना (रानू मिश्रा) : मध्य प्रदेश के मुरैना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया है।  तीन थानों की पुलिस ने सबलगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को घर से उठाया है। अध्यक्ष अभिषेक पचौरी के तीन से चार समर्थकों को पुलिस रात में ही हिरासत में ले चुकी है।

PunjabKesari

शहर में बढ़ती लूट डकैती और हत्या के मामले को लेकर अभिषेक पचौरी ने 10 तारीख को थाने के घेराव का ऐलान किया था, घेराव करने से पहले ही पुलिस ने अभिषेक पचौरी और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है। हाल ही में अंकित माहौर की हुई हत्या को लेकर भी अध्यक्ष पचौरी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News