आज थम जाएगा चुनाव के आखिरी चरण का शोरगुल, दिग्गज झोंकेंगे पूरी ताकत

5/17/2019 10:38:03 AM

भोपाल: आज लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम को 5 बजे प्रचार थम जाएगा। रविवार 19 मई को सातवें व आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। जिसमें प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है जिनमें देवास, रतलाम, खरगोन, इंदौर, देवास , मंदसौर, धार, खंडवा शामिल है। चुनाव प्रचार की समय सीमा पूरी होने के बाद अब प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। इन 8 संसदीय क्षेत्रों में 19 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

PunjabKesari
 

मालवा के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों ने धुआंधार प्रचार किया चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज प्रचार थमने से पहले फिर पीएम नरेन्द्र मोदी फिर खरगोन आ रहे हैं। मालवा के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों ने धुआंधार प्रचार किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 11 मई को देवास, धार और खरगौन में सभा कर चुके हैं। 14 मई को भी राहुल गांधी की नीमच, उज्जैन और खंडवा में सभा हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News