ट्रेन नहीं रोकने से नाराज सवारियों ने चालक-सह चालक पर किया पथराव

7/27/2018 4:54:27 PM

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ से ग्वालियर की ओर जा रही नैरोगेज ट्रेन को टेकरी के जंगलों में नहीं रोके जाने पर उसमें सवार कुछ यात्रियों ने आज गाड़ी को जबरन रोककर उसके चालक और सह चालक पर जमकर पथराव कर दिया। इस कारण दोनों घायल हो गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह कुछ यात्री सुमावली स्टेशन से जंगल स्थित करह आश्रम मेले में जाने के लिये ट्रेन क्रमांक 52174 में सवार हुए।
PunjabKesari
ट्रेन जब सुमावली स्टेशन से आगे टेकरी जंगल में पहुंची तो कुछ यात्रियों ने गाड़ी रोकने के जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। सवारियों का शोर शराबा सुनकर चालक ने गाड़ी को कुछ दूर जाकर रोक दिया। ट्रेन के कुछ आगे रुकने से नाराज यात्रियों ने चालक और सह चालक पर पथराव कर दिया। इस कारण चालक राजकपूर सिंह और सह चालक अनिल कुमार पत्थर लगने से घायल हो गए। घटना के कारण तनाव को देखते हुए चालक ने गाड़ी को सीधे बानमौर स्टेशन लाकर खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बानमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक और सह चालक का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News