लव मैरिज से नाराज अपनों ने फेर लिया मुंह, सहारा बने पुलिस वाले, 2 साल के बच्चे को गोद में उठाकर करवाया पिता का संस्कार
Wednesday, May 24, 2023-06:59 PM (IST)

मनेंद्रगढ़ (सुरजीत सिंह) : पिता का सहारा क्या होता है यह वही समझ सकता है, जिनके सिर से पिता का साया ऊठ चुका हो। कुछ इसी तरह का मामला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में आया जब एक महिला थाने में अपने दो साल के बेटे के साथ शव वाहन में अपने पति का शव लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु रायपुर में इलाज के दौरान हो गई है। अपने पति के अंतिम संस्कार करने में आ रही आर्थिक व सामाजिक परेशानी पर मदद की आस में महिला ने कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह से गुहार लगाई तो कोतवाली प्रभारी के साथ समस्त स्टॉफ महिला की मदद को जुट गया।
महिला ने बताया कि प्रेम विवाह करने के बाद पति की मृत्यु के पश्चात रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया है। अपनों की बेरूखी के बीच मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस सहारा बन कर सिटी कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया।
मंगलवार की रात लगभग 8 बजे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अमलीबहरा की रहने वाली सविता सिंह मनेंद्रगढ़ थाने शव वाहन के साथ पहुंची और सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसके पति जिस से उसने प्रेम विवाह किया था। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के जखारा का रहने वाला निक्की वाल्मीकि के शव के साथ वह आई है। प्रेम विवाह करने के कारण परिवार वालों से दूरी है।
मृतक के दो वर्षीय बेटे को गोद में ले कर दी मुखाग्नि:
एक महीना पूर्व ही अपने पिता को खो चुके कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने पिता का ना होने का दर्द समझते हुए मुक्तिधाम पहुंच कर मृतक के दो वर्षीय बेटे को गोद में उठा कर अंतिम संस्कार की प्रकिया पूरी की।