किन्नर समाज ने किया बाबा बागेश्वर की यात्रा का स्वागत, कहा- हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं

Friday, Nov 22, 2024-05:18 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई। पदयात्रा का आज दूसरा दिन है। जहां आज यह यात्रा छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी और देर रात पेप्टेक टाउन में पहुंचकर विश्राम करेगी। वहां भी रात्रि के दौरान सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होंगे।

PunjabKesari

किन्नर समुदाय बाबा की यात्रा तैयारियों और स्वागत में जुटा

यहां बता दें कि छतरपुर का किन्नर समाज बाबा के हिंदू राष्ट्र और यात्रा के समर्थन में है और बाबा की छतरपुर शहर में पहुंचने वाली यात्रा के स्वागत और तैयारियों में जुटा हुआ है। यहां किन्नर समाज की गुरु/बॉस नीतू किन्नर और उनके साथियों ने बताया कि वह बाबा और उनके हिंदू राष्ट्र के समर्थन में हैं उनके साथ हैं। वह हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं और बाकायदा उन्होंने बाबा की यात्रा उसमें शामिल होने वाले लोगों के स्वागत सत्कार के लिए स्टाल लगाया है और वह यहां 5 - 5 क्विंटल सेब फल, बीहिं (पेरू) और संतरे/मौसम्मी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि हम अपनी श्रद्धा भाव से अपने खर्चे पर किन्नर समाज के लोगों के द्वारा यह सब कर रहे हैं और हमसे इस यात्रा के दौरान ओरछा तक जो भी बन पड़ेगा करते रहेंगे।

PunjabKesari

किन्नरों ने महाराजश्री की यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छे उद्देश्य को लेकर यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने पहले भी महाराजश्री के कार्यों में सहयोग और समर्थन किया है। इसके पहले भी जब उन्होंने कन्याओं का विवाह किया था तो वे वहां धाम पर पहुंचे और सहयोग किया था। साथ ही कहा कि हम सभी किन्नर साथी समाज सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को सनातन हिन्दू एकता यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News