युवक ने खुद को आर्मी मैन बताकर दूसरे युवक के साथ की ऑनलाइन ठगी, 2 लाख से ज्यादा ठगे
Tuesday, Jun 22, 2021-02:40 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना लॉकडाउन में इंदौर में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए। ठगौरों ने आम जनता को ऑनलाइन के जरिए लूटने का धंधा बना लिया हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में रहने वाले भगवती प्रसाद जोशी के साथ हुवा है जिन्हें एक आर्मी मैन ने गाड़ी दिलाने के नाम पर 2 लाख 9 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इंदौर ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है ताजा मामले में एक यूवक ने अपने आप कोआर्मी का अधिकारी बताकर युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की है दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है इंदौर के मालवीय नगर गणेश धाम में रहने वाले भगवती प्रसाद जोशी के साथ आर्मी अधिकारी बताते बताते हुए 2 लाख 9 हजार रुपए गाड़ी दिलाने के नाम पर ठगी की गई पीड़ित भगवती प्रसाद ने बताया कि एक युवक ने अपने आप को आर्मी अधिकारी बताकर उन्हें फोन किया और गाड़ी बेचने की बात कही अपने आप को ठग ने आर्मी अधिकारी बताते हुए परिचय पत्र भी व्हाट्सएप किया जिस पर झांसे में आकर भगवती प्रसाद द्वारा गाड़ी का सौदा किया गया।
उसके बाद पीड़ित ने कथित आर्मी अधिकारी अपने अकाउंट करीब 15 से 16 बार किस्तों में दो लाख नो हजार रु लेते रहे जिस पर भगवती प्रसाद द्वारा 2 लख 9 हजार रुपए देने के बाद भी ना तो गाड़ी दी गई ना ही पैसा वापस लौटया और संपर्क करने पर अधिकारी द्वारा फोन भी बंद कर लिया गया जिससे पूरे मामले की शिकायत इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया और थाना भंवर कुवा पर की गई अब देखना यह होगा।
हालांकि इंदौर आईजी ने माना कि सायबर ठगी में मामले लगातार बढ़ रहे है और यह पूरा नेटवर्क एक संगठित गिरोह चला रहा है और ये पुलिस के लिए एक बड़ी चुनोती है, ऐसे में ब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वालों पर कार्रवाई करती है या आने वाली समय में ऐसे ऑनलाइन ठगी करने वाले बेहिचक आम जनता को लूटते काम करते रहगे।