Reel के चक्कर में युवक मुंह में रखकर फोड़ रहा था सुतली बम, धमाके के साथ उड़ गया जबड़ा!
Thursday, Oct 23, 2025-02:03 PM (IST)
झाबुआ। सोशल मीडिया पर दिखावा करने का शौक 18 साल के रोहित के लिए महंगा पड़ गया। टेमरिया के रहने वाले रोहित ने बुधवार शाम बाछीखेड़ा गांव में लगातार सात सुतली बम फोड़ डाले, लेकिन आठवां बम उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित स्टंट दिखाने और ट्रेंड फॉलो करने के लिए लगातार बम फोड़ रहा था। इसी दौरान आखिरी बम फट गया और युवक का जबड़ा उड़ गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
तत्काल उसे पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते रतलाम रेफर कर दिया गया। घटना के समय कई लोग वीडियो बना रहे थे, जिससे यह सोशल मीडिया पर वायरल होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा युवक की लापरवाही का नतीजा है। पुलिस ने युवाओं से सावधानी बरतने और सोशल मीडिया दिखावे के चक्कर में खतरनाक कदम न उठाने की चेतावनी दी।

