ग्राहक बनकर आए महिला और पुरुष ने ज्वैलरी शॉप में की चोरी, भीड़ का फायदा उठाकर हुए गायब
Saturday, Feb 01, 2025-10:31 AM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। इंदार थाना क्षेत्र की यह घटना है, 30 जनवरी को महिला और पुरुष दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। दोनों ने सोने के पेंडल देखने की बात कही थी, जब दुकानदार ने सोने के पेंडल दोनों को दिखाए तो आरोपियों ने एक पेंडल पसंद करने का नाटक भी किया और उसे तौलने के लिए दे दिया। तभी दुकान में अन्य ग्राहक भी आ गए।
इस भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों यह कहकर निकल गए कि वह अन्य दुकानों में भी देखेंगे और फिर वापस आएंगे जब बाद में दुकानदार ने अपने गहनों की गिनती की तो दो सोने के पेंडल कम थे। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो महिला को पेंडल चुराते हुए देखा गया, दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।